अगर आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास यह एक अच्छा मौका है एक अच्छी और सस्ती Hosting खरीदने का। एक अच्छी hosting काफी मंहगी आती है, परंतु इस Black friday sale आपको मिल रही है, कि hosting website पर अच्छी hosting।
Black friday sale क्या है ?
यह एक बेस्ट sale है जिसके माध्यम से कई ऑनलाइन कंपनियां आपको प्रोडक्ट खरीदने पर 90% तक कि छूट देती हैं। एक ब्लॉगर को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलता है जिसमे वे एक अच्छी hosting खरीद सकते हैं। एक नया ब्लॉगर इस sale का फायदा उठा सकता है। नया ब्लॉगर अगर होस्टिंग खरीदना चाहता है तो इस sale में deals पर काफी अच्छे offers मिलते हैं।
किस तरह की hosting खरीद सकते है
अगर आप ब्लॉगर है और होस्टिंग खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि इस black friday sale के मौके पर आप भी अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है, इसमे आप Shared hosting, Dedicated hosting, cloud hosting etc प्रकार की होस्टिंग खरीद सकते है। आपके मन मे काफी बड़ा संकोच होगा कि आप कोनसी कंपनी से होस्टिंग खरीदे तो आपको कुछ कंपनियों के बारे में बताते है जिसमे A2 hosting, hostinger, bluehost, hostgator, cloudways host इतियादी शामिल है।
होस्टिंग features
अगर आप ब्लॉगर के तौर पर होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको होस्टिंग के कुछ सामान्य फ़ीचर्स के बारे में जानना चाहिये जो कि इस प्रकार है –
- Good uptime
- Good speed,
- Bandwidth limit
- Hosting type
- How easy is to use
- Ssl certificate etc
- Domain connectivity
- Public review
- Company review
Black friday sale for blogger
एक ब्लॉगर के तौर पर अगर आप इस black friday sale के बारे में देख रहे है तो आपको इस बात की काफी खुशी होगी की इस sale period के दौरान आप एक अच्छी hosting खरीद सकते है वो भी सस्ते दाम पर आसानी से। इस sale में आपको यह काफी deal मिल रही है जिसे आप आसानी से जॉइन कर इसका फायदा उठा सकते हैं। domain ओर hosting इस sale में काफी सस्ती दामो पर मिलती हैं।
निष्कर्ष
Black Friday Sale के अवसर पर कई तरह के offer Hosting कंपनियों द्वारा दिये जाते है जिसका उपयोग कर आप सस्ते दामों पर WordPress and common shared and dedicated hosting ओर Domain खरीद सकते है। Black Friday Sale 2020 से आप एक अच्छी Hosting ओर domain खरीद सकते है।
FAQs Related To Black Friday Sale in India 2021
किसी भी वैबसाईट पर Black Friday sale Offer कैसे क्लैम करे ?
किसी भी वेबसाइट पर Black Friday sale Offer को क्लैम करने के लिए आपको कम्पनी द्वारा एक कूपन कोड दिया जाता है जिसे आप आसानी से कंपनी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
Black Friday sale क्या है ?
Black friday sale एक प्रकार की Deal है जो नवम्बर माह के अंतिम गुरुवार से सोमवार तक चलती है, इस समय मे आपको कई अलग अलग साईट से cloud hosting , shared hosting, dedicated hosting इतियादी तरह की hosting खरीदी पर कई तरह के Offer दिये जाते है।